बाड़मेर : भारत-पाक सीमा पर BSF ने स्वतंत्रता दिवस पर पकड़ा संदिग्ध, विभिन्न एजेंसियों ने की पूछताछ

By: Ankur Tue, 17 Aug 2021 10:26:42

बाड़मेर : भारत-पाक सीमा पर BSF ने स्वतंत्रता दिवस पर पकड़ा संदिग्ध, विभिन्न एजेंसियों ने की पूछताछ

रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से किसी प्रकार की कोई परिचय से संबंधित कागजात नहीं मिल पाया। ऐसे में सोमवार को विभिन्न एजेंसियों द्वारा उससे पूछताछ करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया गया। एजेन्सियां यह पता लगा रही हैं कि वह बॉर्डर के गांव तक कैसे पहुंच गया और आने के पीछे इसका क्या मकसद है। 15 अगस्त के मौके पर बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट चलाया जा रहा है। जवानों को यह संदिग्ध लगा तो पूछताछ की गई।

गडरारोड के थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले गडरारोड़ के पास मापुरी गांव के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा था। पूछताछ में उसने अपना नाम बबलू यादव (40) पुत्र गोपाल यादव पटना (बिहार) का रहने वाला बताया है। अब तक पूछताछ में सामने आया है कि संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन से मापुरी गांव तक पहुंचा है। उसने यह भी बताया है कि मैं इधर-उधर से मांग कर खाना खाता हूं। ट्रेन से यहां तक पहुंचा हूं। मेरे परिवार में और कोई नहीं है। बॉर्डर के बारे में पूछा गया तो उसने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया।

ये भी पढ़े :

# अफगान में बिगड़ते हालात पर आंसू बहाती बच्ची का वीडियो वायरल, कहा - कोई भी हमारे बारे में चिंता नहीं करता, हम इतिहास में धीरे-धीरे खत्म...

# अफगानिस्तान से निकाले गए भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी, 130 भारतीयों को लेकर IAF के विमान ने काबुल से भरी उड़ान

# गहलोत सरकार पर पड़ने लगा मंत्रिमंडल फेरबदल का दबाव, सियासी बयानबाजी शांत, अब कभी भी हो सकता हैं ऐलान

# फिर से खुला काबुल एयरपोर्ट, अमेरिकी सैनिकों ने संभाला मोर्चा

# अफगानिस्तान संकट के बीच सामने आया रूस का चौंकाने वाला बयान, कहा - तालिबानी शासन में काबुल ज्यादा सुरक्षित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com